Search

अपमान करने वालों के लिए यीशु की तरह क्षमा करने वाला बनें - मोडरेटर जोहन डांग

Ranchi: गुड फ्राइडे के दिन रांची के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई. रांची के सुजाता स्थित ख्रीस्त गिरजाघर में सुबह पहली आराधना संपन्न की गई. इस अवसर पर मुख्य उपदेशक डायसिश मोडरेटर जोहन डांग एवं बिशप सिंमात तिर्की थे. भला शुक्रवार के अवसर पर विश्वासी कलीसियां को क्रूस की सातवाणी का संदेश दिया गया. मोडरेटर जोहन डांग ने अपने संदेश में कहा कि जब मनुष्य द्वारा यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया, तो यीशु ने कहा, हे पिता इन्हें माफ कर क्योंकि यह नहीं जानते यह क्या कर रहे हैं. मनुष्य जाने अनजाने अपने उद्धार करता है. यीशु की निंदा, अपमान करने वाले सभी मनुष्यों को उन्होंने माफ किया. उन्होंने बाइबल के अनुसार कहा कि जैसा लिखा है कि अगर तुम क्षमा नहीं करोगे, तो तुम्हें भी क्षमा नहीं किया जाएगा. जिस तरह क्रूस पर अपराधी व्यक्ति ने पश्चाताप कर यीशु से कहा कि जब तू आए तो मुझे याद करना, तब यीशु ने उनसे कहा "तू आज ही मेरे साथ स्वर्ग में होगा" हमें पश्चाताप करना है. साथ ही अपने परिवार के साथ अच्छा संबंध होना चाहिए. आज के आधुनिक युग में अपने माता-पिता के साथ पारिवारिक रिश्ते संभालक रखना है. जैसा की बाइबल में आज्ञा दी गई है, अपने मात-पिता का आदर करना चाहिए. इसे भी पढ़ें -चंद्रप्रकाश">https://lagatar.in/ajsu-again-made-chandraprakash-chaudhary-its-candidate-from-giridih/">चंद्रप्रकाश

चौधरी को आजसू ने फिर से गिरिडीह से बनाया प्रत्याशी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp