NewDelhi : सीबीआई अधिकारी हों या स्टाफ, उनके लिए ड्रेस कोड का निर्धारण कर दिया गया है. वे जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज में नहीं दिखेंगे. सीबीआई के नये डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल ने पद संभालते ही ड्यूटी के दौरान अधिकारियों अथवा स्टाफ के लिए ड्रेस कोड का पालन करने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश है कि एजेंसी के प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी कार्यालय में उचित फॉर्मल पोशाक पहनेंगे. कहा गया कि जींस, टी-शर्ट्स और स्पोर्ट्स जूते पहन कर कोई कार्यालय में नहीं आयेगा.
इसे भी पढ़ें : मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में हाथ अभी खाली, डोमिनिका गया भारत का प्राइवेट विमान वहां से उड़ा
प्रोपर शेविंग के साथ ही ऑफिस आना होगा
पुरुष अधिकारियों को आदेश है कि वे फॉर्मल शर्ट-पैंट और फॉर्मल जूते ही पहनेंगे. उन्हें प्रोपर शेविंग (दाढ़ी बनवाकर) के साथ ही ऑफिस आना होगा ड्यूटी के दौरान महिला अफसरों या स्टाफ को सिर्फ साड़ी, सूट और फॉर्मल शर्ट पहनने को कहा गया है. सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल की मंजूरी के साथ उप निदेशक (प्रशासन) अनूप टी मैथ्यू ने आदेश जारी कर इन बातों को स्पष्ट कर दिया है. आदेश में देश भर में सीबीआई की सभी शाखाओं के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये.
इसे भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बुद्धिजीवी चिंतित, विपक्ष को लिखा पत्र, कहा, सरकार सलाह मानने को तैयार नहीं, दबाव डालें
अधिकारियों ने जींस और टी-शर्ट पहनना शुरू कर दिया
सीबीआई सूत्रों के अनुसार यह एक संतुलित आदेश है, क्योंकि एक पेशेवर जांच एजेंसी के रूप में प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को फॉर्मल कपड़े पहनने की जरूरत होती है. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने कैजुअल जैसे जींस और टी-शर्ट पहनना शुरू कर दिया और किसी ने इसे रोका नहीं, विशेष रूप से मंत्रालय के कर्मचारियों ने. कहा गया कि सीबीआई अधिकारियों को कम से कम एक फॉर्मल कॉलर वाली शर्ट, ट्राउजर और जूते पहनने की जरूरत है.
बता दें कि सुबोध जायसवाल ने पिछले बुधवार को सीबीआई के 33वें निदेशक के रूप में पदभार संभाला. उनके नाम पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले एक उच्चस्तरीय पैनल ने मुहर लगाई थी. घटनाक्रम से परिचित लोगों ने कहा कि 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल द्वारा आने वाले दिनों में सीबीआई के भीतर कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन लाये जाने संभावना है ताकि इसकी दक्षता में सुधार हो. जनता में सीबीआई की छवि को और बेहतर किये जाने पर जोर दिया जायेगा.
[wpse_comments_template]