Search

BECIL ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, 8वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन

LagatarDesk: 8वीं पास उम्मीदवारों को ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)">https://www.becil.com/">BECIL)

ने नौकरी करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. BECIL ने स्किल्ड, अन-स्किल्ड और सेमी स्किल्ड के पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी कर कुल 1679 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इक्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए BECIL की आधिकारिक वेबसाइट www.beciljobs.com">https://www.beciljobs.com/#/">www.beciljobs.com

पर जा कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसे भी पढ़ें: पावर">https://english.lagatar.in/power-finance-corporation-limited-vacancies-for-various-posts-apply-soon-2/45698/">पावर

फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन की शुरू तिथि 01 अप्रैल 2021 से 20 अप्रैल 2021 तक निर्धारित की गई है.

पोस्ट डिटेल

  • स्किल्ड मैनपावर
  • अन-स्किल्ड मैनपावर
  • सेमी स्किल्ड
  • कुल पोस्ट संख्या - 1679

शैक्षणिक डिटेल

  • स्किल्ड मैनपावर- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड या वायरमैन में ITI सर्टिफिकेट या इंजीनियरिंग की डीग्री होना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल्स में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.
  • अन-स्किल्ड मैनपावर- इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी राज्य शिक्षा बोर्ड से 8 वीं पास होना चाहिए
  • उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल में एक वर्ष का कार्यनुभव होना चाहिए.
  • सेमी स्किल्ड- उम्मीदवारों को 12वीं पास और अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग आना चाहिए.
  • साथ ही उम्मीदवारों के पास 1 साल कंप्यूटर कोर्स DCA या PGDCA सर्टिफिकेट्स होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL

ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

आवेदन शुल्क

  • जनरल और ओबीसी - 590 रुपये
  • एससी/एसटी - 295 रुपये

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.beciljobs.com">https://www.beciljobs.com/#/">www.beciljobs.com

पर जा कर शैक्षणिक डिटेल, कार्य अनुभव, प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें: शहरी">https://english.lagatar.in/urban-development-and-housing-department-has-given-vacancy-to-various-posts-see-update-here/46014/">शहरी

विकास और आवास विभाग ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/

https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/

https://english.lagatar.in/pm-modis-message-on-world-health-day-follow-the-protocol-of-kovid-19/46446/

https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/

https://english.lagatar.in/kim-kardashians-name-in-the-list-of-billionaire-luck-always-supported/46437/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp