में फिर महागठबंधन की सरकार बनेगीः हेमंत सोरेन
इन लोगों से जुड़े ठिकाने पर सीबीआई ने की छापेमारी
-प्रेम प्रकाश: रांची -सीए जयपुरियार: रांची -महताब आलम: राजमहल -रंजन वर्मा: साहेबगंज -संजय जायसवाल: साहेबगंज -सुब्रतो पाल: साहेबगंज -टिंकल भगत: साहेबगंज -अवध किशोर सिंह: साहेबगंज -भगवान भगत: साहेबगंज -कृष्णा शाह: साहेबगंजक्या है मामला
बता दें कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच कर रही थी. वहां के प्रधान विजय हांसदा इस मामले में गवाह थे. लेकिन बाद में वो मुकर गए. हजार करोड़ अवैध खनन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच की जा रही थी. इस मामले में ईडी के बाद सीबीआई ने अपने एफआईआर में बड़े मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया था. सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया. साथ ही साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -बेगूसराय:">https://lagatar.in/pregnant-woman-dies-due-to-doctors-negligence/">बेगूसराय:झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत [wpse_comments_template]