LagatarDesk : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आखिरकार सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गये. शादी के बाद फैंस कपल की शादी की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि दोनों की शादी की एक भी फोटोज रिवील नहीं हुई है. शादी से पहले राघणीति के रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आयी है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में राघणीति की खूबसूरती देखते ही बन रही है. परिणीति चोपड़ा पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं राघव चड्डा ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. न्यूली वेड्स कपल को फैंस, सेलेब्स से लेकर नेता शुभकामनाएं दे रहे हैं. (पढ़ें, राघणीति की शादी की भी फोटोज आयी सामने, एक-दूजे का हाथ थामे लिये सात फेरे)
OKAY MY HEART CANT TAKE THIS🥹🥹🥹🫶🏻🫶🏻#ParineetiChopra #RaghavChadha #ParineetiRaghavWedding #ParineetiRaghav #RaghavParineetiKiShaadi pic.twitter.com/VOoWdbhfDE
— naman kaur (@namankaurrrr) September 24, 2023
कपल ने उदयपुर के लीला पैलेस में लिये सात फेरे
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिये. सेहराबंदी के बाद राघव नाव पर सवार होकर लेक पैलेस से बारात लेकर निकले थे. बारात में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, हरभजन सिंह सहित कई हस्तियां शामिल हुए. बारात लगने के बाद जयमाला का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद राघव और परिणीति भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिये. शादी के बाद विदाई हुई.
इसे भी पढ़ें : चीनी राजदूत ने भारत से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने अपील की
राजनीति, बॉलीवुड व खेल जगत की कई हस्तियों ने की शिरकत
शादी में राजनीति जगत से भी कई बड़े नाम शामिल हुए. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम शामिल हैं. क्रिकेट जगत से पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा भी शादी में शरीक हुईं. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री से ज्यादा लोग शादी में नजर नहीं आये. एक्ट्रेस भाग्यश्री, टीवी एक्टर शरद सांकला सहित अन्य लोग शादी में शामिल हुए. हालांकि परिणीति की बहन यानी प्रियंका चोपड़ा भी शादी से नदारद रहीं.
इसे भी पढ़ें : ISIS झारखंड मॉड्यूल : आतंकी राहुल सेन उर्फ उमर से NIA ने पूछताछ की
13 मई को परिवार के बीच कपल ने की थी सगाई
बता दें कि कपल ने 13 मई को सगाई की थी. उस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार हैं. वहीं अगर परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ नजर आयेंगी.
इसे भी पढ़ें : Asian Games 2023 : भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल, निशानेबाजी में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड