Search

बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों को 16 फीसदी बोनस, 12 अक्टूबर को खाते में जाएगी राशि

Jamshedpur : बेल्डीह क्लब मैनेजमेंट और कैंटीन होटल रेस्टुरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों के लिए 16 फीसदी बोनस का समझौता हो गया. एग्रीमेंट के तहत कर्मचारियों को मैक्सिमम बोनस 34,963 रु और मिनिमम बोनस 29,688 रु मिलेंगे. 12 अक्टूबर को कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि चली जाएगी. कुल करीब 90 कर्मचारियों को इस बोनस का फायदा मिलेगा. बोनस में प्रबंधन की तरफ से सिग्नेचर करने वाले लोगों में चेयरमैन उत्तम सिंह, वाइस चेयरमैन तरुण दागा, ओनररी सेक्रेट्री अमिताभा बख्शी, ज्वाइंट सेक्रेट्री आयन लहरी, उमा नाथ मिश्रा, राम नारायण तिवारी, एमएम मिश्रा, चाणक्य चौधरी, डीवी सुंदरम, एयर मार्शल राजन चौधरी, जयंता बनर्जी, नीरजकांत, भाबुक गुप्ता, दिलो बी पारीक, कैप्टन रवि राधाकृष्णन, स्वस्तिका बासु, डॉ राजेश शर्मा, अलका गर्ग, जनरल मैनेजर बेल्डीह क्लब गुरप्रीत सिंह जोहार, निधि जैन शामिल रहे. यूनियन की तरफ से साइन करने वाले लोगों में राकेश्वर पांडेय प्रेसिडेंट, बीके डिंडा डिप्टी प्रेसिडेंट, संजीव श्रीवास्तव वाइस प्रेसिडेंट, ददन सिंह जनरल सेक्रेटरी, एस के जुल्फीकार अली स्टाफ प्रतिनिधि, शेख इब्राहिम स्टाफ प्रतिनिधि, अजीत सिंह स्टाफ प्रतिनिधि मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp