Search

बंगाल : BJP सांसद के घर के पास फेंका गया बम, एक बच्चे समेत 3 लोग घायल

West Bengal :बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई हिंसा की घटनाएं हुई है. वहीं बीती रात बंगाल के उत्तरी 24 परगना के जगदल में बम से हमला किया गया है. हमला किसने किया और क्यों किया गया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. जिस क्षेत्र में हमला किया गया उस स्थान से काफी कम दूरी पर बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह का घर है. इस हमले में 3 लोग घायल हो गये है. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है.हमले की शिकायत चुनाव आयोग की जायेगी. इसे भी पढ़ें - जो">https://lagatar.in/joe-biden-calls-putin-a-murderer-russia-withdraws-ambassador-speculates-return-of-cold-war/38905/">जो

बाइडेन ने पुतिन को हत्‍यारा करार दिया,  रूस ने वापस बुलाया राजदूत,  शीतयुद्ध की वापसी के कयास  

हमले में बच्चे समेत 3 लोग घायल

बीजेपी सांसद ने बताया कि करीब 15 जगहों पर बम फेंका गया है. जिसमें 3 लोग घायल हो गये है. पुलिस द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में 3 लोगों को देखा गया है. जिसके कई अन्य सहयोगी भी है. वहीं पुलिस अधिकारी एसीपी एपी चौधरी ने एएनआई से कहा कि इस हमले में एक बच्चे सहित 3 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने 17 नंबर की गली में बम फेंका. लेकिन ये बम भाटापारा नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड में गिरा.बुधवार की शाम को ही बमबारी की गयी है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-there-will-be-a-festive-atmosphere-in-the-family-of-aries-people/38901/">आज

का राशिफल: मेष राशि वालों के परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल 

बम फेंके जाने के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही स्थानीय लोग ने विरोध करने लगे. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस के सामने एक बम गिराया. घटना के बाद बीजेपी सांसद भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को चेतावनी देते हुए देखा गया. सासंद ने पुलिस के मौके से हटने को कहा. इसे भी पढ़ें -एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-devendra-fadnavis-said-sachin-was-a-small-pawn-someone-else-is-playing-the-real-game/38898/">एंटीलिया

केस : देवेंद्र फडणवीस ने कहा, सचिन वझे छोटा मोहरा, असली खेल कोई और खेल रहा है

हमला सत्ताधारी पार्टी के निर्देश पर किया गया है - सांसद अर्जुन सिंह

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि हम पिछले 10 से 12 दिनों से पुलिस को सूचित कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. चुनाव आयोग को भी इस बारे में जानकारी दी गयी है. इस दौरान फिर से बमबारी की घटना हो गई. इस हमले में एक बच्चे समेत 3 लोग घायल हुए हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह घटना सत्ताधारी दल के निर्देश पर किया गया है. इसलिए पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसे भी पढ़ें -गैर">https://lagatar.in/action-at-koderma-station-on-selling-water-of-unrecognized-brand-destroyed-bottles/38886/">गैर

मान्यता प्राप्त ब्रांड के पानी बेचने पर कोडरमा स्टेशन पर कार्रवाई, नष्ट किए गए बोतल

घटना को चुनाव आयोग गंभीरता से ले- विजयवर्गीय 

घटना के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टीएमसी `हिंसा की राजनीति` करता है. आचार संहिता के लागू होने के बाद भी गुंडे वहां बमबारी और गोलियां बरसा रहे हैं. चुनाव आयोग को इसे विषय को गंभीरता से देखना चाहिए, अन्यथा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से नहीं हो पाएगा. इसे भी पढ़ें -नौकरी">https://lagatar.in/father-and-son-fraudulently-committed-40-lakhs-in-the-name-of-jobs-case-registered/38887/">नौकरी

के नाम पर पिता और पुत्र ने किया 40 लाख का फर्जीवाड़ा, मामला दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp