Kolkata : भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी को अब मंदिर जाने से कोई फायदा नहीं होगा. कहा कि बंगाल में इस चुनाव में बहुत बड़ा अंदर करंट है.
गृहमंत्री ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहा कि मुझे लगता है कि जब परिणाम आयेगा तो मैंने जो 200 से ज्यादा वाला आंकड़ा बताया था, उससे भी अधिक सीटें आयेंगी.
ममता बनर्जी मुस्लिम मतदाताओं से अपील कर रही है
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तंज कसा कि मंदिर जाना, मंत्र पढ़ना एक बात है और वोटबैंक की राजनीति करना अलग बात है. आरोप लगाया कि अभी भी ममता बनर्जी मुस्लिम मतदाताओं से अपील कर रही है कि सब लोग एक हो कर मेरे साथ आ जाओ. शाह ने कहा कि मैं नहीं मानता कि यह लोकतांत्रिक रूप से सही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब मंदिर जाने से कुछ नही होने वाला है.
बंगाल में इस चुनाव में बहुत बड़ा अंदर करंट है
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में इस चुनाव में बहुत बड़ा अंदर करंट है. कोलकाता में रहने वाला नागरिक भी चिंता में है कि अगर घुसपैठ नहीं रुकी तो 10 साल के बाद कोलकाता की क्या हालत हो जायेगी? घुसपैठ अब सिर्फ उत्तर बंगाल की समस्या नहीं रह गयी है. हावड़ा और 24 परगना तक वे आ गये हैं. घुसपैठ होने का कारण है कि उन्हें वोट बैंक के रूप में देखा जा रहा है.
ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाया था
बता दें कि बुधवार को ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाया था. कहा था कि अमित शाह के इशारे पर CRPF के जवान मतदाताओं को परेशान करते रहे हैं. इससे पहले एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी सिंडिकेट-1 हैं और गृहमंत्री अमित शाह सिंडिकेट-2 हैं. वो अभिषेक के घर, सुदीप के घर और स्टालिन की बेटी के घर पर एंजेसियों को भिजवा रहे हैं.
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी ममता बनर्जी पर मुस्लिम वोटबैंक के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया था. बता दें कि बंगाल में अभी पांच चरण के चुनाव होने बाकी हैं, इन पांच चरणों में 203 सीटों पर वोट पड़ेंगे.
Leave a Comment