Search

बंगाल : विधानसभा चुनाव के लिए झारग्राम की 82 साल की महिला ने डाला पहला वोट

West Bengal : पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगा दी है. सभी पार्टियों के बड़े नेता प्रत्येक दिन रैली कर रहे है. बता दें कि राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होने वाला है, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए पहला वोट पड़ चुका है. पहला वोट डालने वाली 82 साल की महिला झारग्राम की बतायी जा रही है. ये वोट डोर-टू-डोर सुविधा के तहत डाला गया है. इसे भी पढ़ें - फटी">https://lagatar.in/navya-naveli-gave-advice-to-cm-rawat-to-change-his-mind-on-the-statement-of-ripped-jeans/38925/">फटी

जींस वाले बयान पर नव्या नवेली ने सीएम रावत को दी सोच बदलने की नसीहत

80 साल से अधिक उम्र के लोग घर पर ही डालेंगे वोट 

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने इस चुनाव में 80 साल से अधिक या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है. इन लोगों को घर पर ही पोस्टल बैलेट से वोट डालने की व्यवस्था दी जा रही है. इसकी के तहत 82 वर्षीय बसंती ने अपना वोट डालकर पहली वोटर बनी हैं. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/bjps-brainstorm-on-west-bengal-nadda-and-shah-hold-marathon-meeting-with-core-group/38928/">पश्चिम

बंगाल पर भाजपा का मंथन, सिरफुटव्वल से परेशान  नड्डा और शाह ने कोर ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की

बसंती ने डाला पहला वोट

चुनाव आयोग ने बताया कि बंसती के वार्ड में 6 अन्य लोग ऐसे है जो 80 साल से अधिक के है. और इन सभी 6 लोगों ने अपना वोट डाल दिया है. मतदानकर्मियों के साथ CRPF के जवानों ने घर- घर जाकर सभी से वोट डलवाया है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/continuation-of-stock-market-fluctuations-sensex-rises-450-points-nifty-crosses-14-thousand/38923/">शेयर

बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 450 अंक मजबूत, निफ्टी 14 हजार के पार

चुनाव आयोग की 86 टीमें डोर -टू -डोर लेंगे वोट

बता दें कि झारग्राम जिले के 4 विधानसभा में पहले चरण में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. चुनाव आयोग की 86 टीमें चारों विधानसभा में वोटिंग से 1 सप्ताह पहले घर- घर जाकर 80 साल के लोगों से वोट लेगी. करीब 5715 वोटर ऐसे हैं, जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है. इसे भी पढ़ें -तिलैया">https://lagatar.in/district-administration-engaged-in-efforts-to-enhance-the-beauty-of-tilaiya-dam/38909/">तिलैया

डैम की खूबसूरती बढ़ाने की कवायद में जुटा जिला प्रशासन

8 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव 8 चरणों में होगा. जिसमें 294 सीटों के लिए वोट डाला जायेगा. पहला चरण 27 मार्च और अंतिम चरण 29 अप्रैल को होगा. और वोटों की गिनती 2 मई को की जायेगी. इसे भी पढ़ें -बंगाल">https://lagatar.in/bengal-bomb-thrown-near-bjp-mps-house-3-people-injured-including-a-child/38899/">बंगाल

: BJP सांसद के घर के पास फेंका गया बम, एक बच्चे समेत 3 लोग घायल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp