Bermo: सीसीएल ढोरी ऑफिसर्स क्लब में ढोरी क्षेत्रिय प्रबंधन, कल्याण, सेफ्टी एवं सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद ढोरी क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल ने प्रेस को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 सीसीएल मुख्यालय से 43 लाख टन कोयला उत्पादन,115 लाख घन मीटर ओबीआर और 45 लाख टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं. अभी तक 33 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन, ओबीआर 94 लाख धनमीटर, 36.55 लाख कोयला का डिस्पैच हुआ.
जीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 21- 22 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के विषम परिस्थिति के बावजूद कोयला उत्पादन हुआ. कोरोना काल में खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेट्राइजर आदि का वितरण किया गया. 2000 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. यूनियन नेताओं ने पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा और हॉल रोड, प्रदूषण क्वार्टर मरम्मत तारफेल्टिंग सहित मजदूरों की समस्या विस्तार विस्तार पूर्वक रखा.
मौके पर एसओएम अरविंद झा, एसओएक्स के के सिंह,एसओपी प्रतुल कुमार ,पीओ सौरभ कुमार, बीके साहू,व बीके गुप्ता, एसओईएंड एम जयशंकर प्रसाद ,एसओसी सतीश कुमार सिन्हा, एएसओ अरविंद शर्मा, एएफएम राजीव कुमार, एएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार,सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधि आनंद वर्मा ,भीम महतो,विनय सिंह,चंद्रशेखर महतो, पवन सिंह, जवाहर लाल यादव, विकास सिंह, राजू भूखिया,विश्वनाथ रजवार, कुंज बिहारी प्रसाद,रामू दिगार,जयनाथ मेहता आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें :बोकारो : रामगढ़ मुख्य मार्ग पर क्रेन का फटा टायर
[wpse_comments_template]