Search

बेरमो: गोमिया के झुमरा पहाड़ के पास वाहन पलटने से 9 लोग गंभीर रूप से घायल

Bermo: गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ के निकट रेडीआम गांव के पास एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में तीन महिला और 6 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 15 से 20 लोग सवार थे. सभी चतरोचट्टी थाना क्षेत्र बड़की सीधावारा गांव के अम्बाटोला से झुमरा पहाड़ के रास्ते रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत टोटीझरना (सांडी) एक शादी समारोह में जा रहे थे. सूचना पाकर झुमरा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान तथा स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा. जहाँ चार घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-05-april-corona-havoc-in-dhanbad-10-zones-made-containment-zone-uproar-in-rims-for-delay-in-taking-samples-for-kovid-test-many/45705/">शाम

की न्यूज डायरी || 05 अप्रैल || धनबाद में 10 क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन|| कोविड जांच के लिए सैंपल लेने में देरी होने पर रिम्स में हंगामा|| तेतरियाखाड़ कोलियरी मामले में एनआईए करेगी पूछताछ || खूंटी ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा : पत्नी ने कराई थी हत्या || 10 सीओ को हुआ तबादला || महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा…सहित अन्य कई खबरें [caption id="attachment_45819" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/bd8e96b0-9765-4096-810c-d7f7f158a0881111.jpg"

alt="हादसे का शिकार हुआ वाहन " width="600" height="400" /> हादसे का शिकार हुआ वाहन[/caption]

शादी समारोह में जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बडकी सीधवारा रोला से सवारी गाड़ी (जेएच-0 1-बी-4076) में सवार होकर अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. झुमरा पहाड के रेडीआम के पास घुमावदार मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार उमिया देवी 50 वर्ष, डालो देवी 32,  तीलो देवी 50, अंबाटोला के संजय महतो 30,  टुकन महतो 25, जमनीजारा के चुरामन महतो 32, झुमरा के बाबुनाथ महतो 35, अंबाटोला के जगदीश महतो तथा चालक अमित उर्फ पति नायक गंभीर रूप से घायल हैं. सीआरपीएफ के जवान तथा स्थानीय ग्रामीण व पूर्व मुखिया तेज नरायण महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सागर, मुकेश कुमार, अरुण केशरी, देवनंदन रजवार सहित अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजने अहम भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें- दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-05-april-the-stock-market-broke-1400-points-students-uproar-in-bihar-where-was-corona-at-the-time-of-election-whatsapp-will-be-better-and-better-maharashtra-home-minister-to-be-in/45621/">दोपहर

की न्यूज डायरी || 05 April || शेयर बाजार 1400 अंक टूटा || बिहार में छात्रों का हंगामा – चुनाव के वक्त कहां था कोरोना || वाट्सएप होगा और बेहतर || महाराष्ट्र के गृह मंत्री की होगी जांच || और भी अब तक की 13 खबरें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp