Search

बेरमो: गोमिया में एक मासूम की कुआं में डूबने से मौत

Bermo: गोमिया में एक और मासूम बच्चे की हादसे में मौत हो गई है. कल मंगलवार को भी एक तीन वर्षीय बच्चे की डेकची में सिर फंसन सो मौत हो गई थी. आज बुधवार को भी गोमिया धुर्वा मोड़ के जैन मंदिर के पास रेलवे कॉलोनी के बच्चे की कुआं में डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि रेलवे कॉलोनी निवासी कुन्दन पासवान उर्फ रवि के 4 वर्षीय पुत्र बगल के कुआं में गिर गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-deputy-commissioner-handed-over-check-of-aid-money-to-lalitha-agarwal/38742/">धनबाद:

ललिता अग्रवाल को उपायुक्त ने सौंपा सहायता राशि का चेक [caption id="attachment_38791" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-17-at-19.18.34.jpg"

alt="बच्चे की मौत से परिवार में मातम" width="600" height="400" /> बच्चे की मौत से परिवार में मातम[/caption]

हादसे का घटनाक्रम

परिवार ने बताया कि बच्चे की माँ अपने पुत्र को काफी देर तक घर पर नहीं देखी तो खोजबीन करने लगी. तब किसी ने बताया कि बच्चा कुआं के नजदीक खेल रहा था. तब परिजनों ने आनन-फानन में कुआं में जाकर तलाश की. तो बच्चा कुआं में मिला. स्थानीय लोगों के मदद से बच्चे को कुआं से बाहर निकाला गया और उसे तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. इसी प्रकार मंगलवार को गोमिया प्रखंड के बड़की पुन्नू पंचायत अंतर्गत पुटकडीह निवासी लक्ष्मण किस्कू का तीन वर्षीय पुत्र डेकची में सिर फंसने के कारण मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें- जब">https://lagatar.in/human-life-will-be-healthy-only-when-water-forest-and-land-are-clean-padmashree-jal-purush/38766/">जब

जल, जंगल और जमीन स्वच्छ रहेगा तभी मानव जीवन स्वस्थ रहेगा : पद्मश्री जल पुरुष

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp