Bermo: पेटरवार के पिछरी कोलियरी इलाके से दो युवक लापता हैं. गुरुवार शाम से ही लापता युवक करण मिश्रा व राजू सिंह का कोई सुराग नहीं मिल रहा. पुलिस अबतक इन दोनों को खोजने में असफल रही है. युवकों के लापता होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को फुसरो-जैनामोड़ सड़क जाम कर दिया. पिछरी बीडीए कॉलेज के पास महिलाएं सड़क पर बैठ गईं. इस दौरान ग्रामीण लगातार पुलिस पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे थे.
4 घंटे तक बाधित रहा आवागमन
आक्रोशित महिलाओं ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान इस रास्ते से गुजरने वाले राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना मिलने पर जरीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल धनखड़ मिले अमित शाह से, कहा, खतरे में है बंगाल, राज्य में फैल रहा है अलकायदा
पुलिस के आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम
जरीडीह इंस्पेक्टर मो रुस्तम, पूनम कुजुर और गजेंद्र प्रसाद पांडेय दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने ग्रामीणों से सड़क जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. युवकों के परिजन लगातार पुलिस से युवकों की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे थे. इंस्पेक्टर मो रुस्तम के बार-बार समझाने पर और युवकों की जल्द बरामदगी के आश्वासन पर ग्रामीण माने और सड़क जाम समाप्त किया.
विधायक जयमंगल ने परिजनों को दी सांत्वना
इधर सड़क जाम की सूचना मिलते बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिजनों और मौके पर मौजूद ग्रामीणों को विधायक ने सांत्वना दी. वहीं पेटरवार के खेतको से गोताखोर की एक टीम को बुलाकर दामोदर में तलाश की गई. बताते चलें कि इस मामले में अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है.
इसे भी देखें-