Search

बेरमो : अवैध संबंध के आरोप में चचेरे भाई की हत्या

Bermo: बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना गांव में 06 जून की सुबह एक युवक ने अपने चचेरे भाई 40 वर्षीय उपेन्द्र महतो की हत्या कर दी. घटना की खबर पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर छानबीन में जुट गई है. मृतक की पत्नी यशोदा देवी ने बताया कि 05 जून की रात को पति छत पर सोये थे. सुबह के करीब तीन बजे वह पति को जगाने के लिए छत पर गई तो अपने चचेरे देवर देवशरण महतो को वहां से भागते हुए देखा. वहीं पति लहुलुहान पड़ा था, उसकी मौत हो चुकी थी. महिला ने परिवार के अन्य सदस्यों का जगाया और घटना की जानकारी पेटरवार पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि उपेन्द्र महतो की गर्दन में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है.वहीं आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अवैध संबंध के शक में हत्या का आरोप यशोदा देवी ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नी खेत में सब्जी उपजा कर बाजार में बेचते हैं. उनके दो बच्चे हैं. कुछ दिन पहले देवाशरण महतो ने उपेन्द्र महतो पर अपनी पत्नी के साथ गलत संबंध होने का झूठा आरोप लगाया था. इसी को लेकर आरोपी उपेन्द्र से गाली-गलौज किया करता था. घटना के पूर्व रात भी गाली-गलौज हुई थी. ग्रामीणों ने अवैध सबंध को लेकर बैठक की थी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जीप सदस्य प्रह्लाद महतो,  गुलाबचंद मांझी आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=658622&action=edit">यह

भी पढ़ें:बेरमो : सीसीएल परियोजना में चोरी का प्रयास विफल, लोहा छोड़कर भागे चोर [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp