Bermo : बोकारो जिले के चंद्रपुरा में पति-पत्नी का पंखे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. खबर पाते ही चंद्रपुरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों का नाम विक्की पूजा भंडार के मालिक अशोक कुमार वर्मा और उसकी पत्नी आशा देवी है. दोनों के शव दुकान में ही पंखे से झूल रहे थे.
मृतक दंपत्ति पूजा सामग्री दुकान का संचालक
इस संबंध में चंद्रपुरा थाना प्रभारी दुलाड़ चौड़े ने बताया परिवार में संपत्ति को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मृतक दंपत्ति को शादी-शुदा दो बेटा है. दोनों बेटे से थाने में पूछताछ की जा रही है.
[wpse_comments_template]