Bermo: आरपीएफ की गोमिया टीम ने आज हजारीबाग पुलिस के सहयोग से एक कार को विष्णुगढ़ में पकड़ा. इसमें रेलवे से चोरी का काफी समान था. बताया जाता है कि गोमो बरकाकाना रेलखंड से सीआईसी सेक्शन में बीते 17 दिसंबर को बोकारो थर्मल एवं 31 दिसंबर को तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया जाने वाली प्राइवेट लाइन 51/17 से 51/30 तक 95 मीटर कांटेक्ट वायर और 100 मीटर कनसेनरी वायर चोरी कर ली गई थी. गोमिया रेलवे आउट पोस्ट की टास्क टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती मध्य रात्रि को कार को पकड़ा.
कार से भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोरियां बरामद की गईं. इसमें तांबा, एल्युमिनियम, लोहे के स्क्रैप और रेलवे का ओएचई तार मिला. घटना के संबंध में गोमिया आउट पोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार ने कहा कि सीआईसी सेक्शन में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एक टॉस्क टीम का गठन किया गया था. गुप्त सूचना और लोकेशन के आधार पर टास्क टीम ने कार को पकड़ा, लेकिन उसमें बैठे लोग मौके से फरार हो गये. बाद में पुलिस ने कागज़ी कार्रवाई करते हुए बरामद सामान व कार को बरकाकाना भेज दिया.
इसे भी देखें-
बताया जाता है कि फरार लोगों की पहचान कथारा निवासी किसुन साव का पुत्र मुकेश कसेरा सहित जरीडीह बाजार निवासी मुरली कसेरा का पुत्र (चालक) कन्हैया कसेरा के रूप में की गई है. कार में मिले सामान के आधार पर रेलवे और पुलिस की टीम ने नीलम मेटल में छापेमारी किया. बरामद सामानों के साथ उसके मालिक को नामजद करते हुए न्यायालय को अग्रसारित कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-7000 MT अयस्क की चोरीः खान सचिव ने नहीं दिये कागजात, जांच को चाईबासा पहुंची विस समिति