Bermo: बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड का शिक्षा विभाग अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार पारा शिक्षकों के भविष्य को लेकर चर्चा में है. दरअसल गोमिया प्रखंड शिक्षा समिति द्वारा पारा शिक्षकों के अनुमोदन की पंजी लगभग 11 वर्षो से गायब है. पिछले 9 माह से उक्त पंजी की तलाश की जा रही है. अब तक नही मिल पाई है. समस्या अब यह है कि पंजी के नही रहने के कारण पारा शिक्षकों का पूरा डाटा वेबपोर्टल में नही आ पा रहा है.
राज्य सरकार ने पिछले ही वर्ष सभी पारा शिक्षकों के नाम और डाटा के लिए एक वेबपोर्टल बनाया है. इसमें सभी पारा शिक्षकों का नाम चढाने का आदेश दिया था. राज्य सहित बोकारो जिला के सभी प्रखंड में पारा शिक्षकों का नाम वॉबपोर्टल में अंकित कर दिया गया है. गोमिया में अनुमोदन की पंजी गायब होने के कारण प्रखंड के करीब 421 पारा शिक्षकों का नाम वेबपोर्टल में नही चढाया जा सका है.
इसे भी देखें-
राज्य में पारा शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया वर्ष 2002 से शुरू हो गई थी. प्राथमिक विद्यालय में ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से पारा शिक्षकों का चयन किया गया था. ग्राम शिक्षा समिति द्वारा चयनित पारा शिक्षकों का प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा समिति के द्वारा अनुमोदन कर जिला को सूचित किया गया था. इन सभी पारा शिक्षकों का अनुमोदन का एक पंजी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखण्ड संसाधन केन्द्र समन्वयक गोमिया के कार्यालय में रहता था.
इसी पंजी में लगातार 2002 से 2009 तक के पारा शिक्षकों के चयन की अनुमोदन की सूची थी. लेकिन 2009 से उक्त पंजी गायब है. 2012 में जब वर्ग 6 से 8 के लिए पारा शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई तो उस समय कुछ देर के लिए उस पंजी की तलाश की गई. जब नही मिला तो दूसरा नया पंजीं खोल दिया गया और नये चयनित पारा शिक्षकों का अनुमोदन कर जिला को सूचित कर दिया गया.
गोमिया के करीब 503 पारा शिक्षक हैं. बाद जिन 82 शिक्षकों की बहाली हुई थी उनके नाम वेबपोर्टल में चढ गए, लेकिन 421 पारा शिक्षक जिनके पुराना वाले पंजी में अनुमोदन था वे सांसत में है. मौजूदा समय में पारा शिक्षक अपनी स्थाईकरण की मांग लेकर आन्दोलनरत हैं. यदि स्थाईकरण की प्रक्रिया शुरू होती है और सरकार उनकी सूची की मांग करती है, तो इन पारा शिक्षकों के लिए परेशानी होगी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: BBMK यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर रिजल्ट को लेकर NSUI का धरना , मेन गेट पर लगाया ताला