Bermo: गोमिया के हजारी मोड़ स्थित शिव मंदिर में श्री श्री 1008 शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा जीर्णोद्धार लघुरुद्र पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत हुई. पहले दिन कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुभारंभ हुआ. यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दे रही है. कलश यात्रा के दौरान यज्ञ समिति के सदस्यों के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे. मंदिर परिसर से कुमारी कन्या, युवतियों और महिलायों ने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ कथारा छिलका पुल स्थित बोकारो नदी पहुंची. यहाँ आचार्य संजय शास्त्री, यज्ञाचार्य कृष्णानंद शास्त्री, उपाचार्य चंदन शास्त्री समेत उनके सहयोगी पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इस दौरान हर हर महादेव, जय हनुमान, जय श्री राम के जयकारों से पूरा इलाका गूजायमान होता रहा.
इसे भी पढ़ें-सीआईपी के डॉक्टरों ने कहा- सोशल मीडिया का प्रयोग बना रहा बच्चों को नकारात्मक
8 जुलाई को महायज्ञ की पूर्णाहुति
पांच दिवसीय लघुरुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति 8 जुलाई को वेदी पूजन, देव प्राण प्रतिष्ठा, हवन, कन्या पूजन, भंडारा और महाप्रसाद वितरण के साथ होगा. कलश यात्रा में बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, साड़म मंडल अध्यक्ष शिवशंकर दुबे, समिति के अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा, नरोत्तम प्रसाद, राहुल शर्मा, आयुष सिंह, कृष्णा सिंह, राजेन्द्र सिंह, मंदीप विश्वकर्मा, अमरदीप विश्वकर्मा, करण निषाद, दीपक सिंह, महावीर साव, अवधेश कुमार, रवि कुमार, बलराम नायक भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : 80 श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुण्ड साहिब की यात्रा के लिये हुआ रवाना
Leave a Reply