Search

बेरमो: कोयलांचल के सीसीएल ढोरी में बिजली का करंट लगने से मिस्त्री की मौत

Bermo: कोयलांचल के सीसीएल ढोरी स्थित एक बिजली के पोल पर काम कर रहे मिस्त्री संतोष यादव की करेंट लगने मौत हो गई. 26 वर्षीय संतोष गोमिया प्रखंड के महली बांध ग्राम का निवासी था. बताया जाता है कि वह निजी तौर पर बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था. इसी क्रम में आज वह एक पेटी ठेकेदार के अधीन बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी स्थित सीसीएल के फ़िल्टर प्लांट स्थित बिजली के पोल पर काम कर रहा था. काम करने के दौरान अचानक 11 हज़ार का विद्युत प्रवाह हो गया. जिसके कारण वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और बिजली पोल से नीचे गिर गया. आसपास के लोग तत्काल उसे ढोरी स्थित अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-07-april-how-to-get-7000-rupees-cm-incentives-court-asked-why-not-appoint-tgt-teacher-if-you-do-not-wear-a-mask-then-you-will-go-to-the-testing-center-read-other-17-news/46670/">शाम

की न्यूज डायरी |07 April| सीएम प्रोत्साहन का 7000 कैसे लें | कोर्ट ने पूछा-टीजीटी शिक्षक को क्यों नहीं नियुक्त कर रहें | मास्क नहीं पहने, तो जायेंगे जांच केंद्र | पढ़ें, कुल 17 खबरें
घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन सहित गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, माले नेता, बालेश्वर गोप, कांग्रेस के विकास कुमार सिंह, श्यामल सरकार, पंसस गोपाल यादव, एवं मंटू यादव, बबलू यादव एवं अन्य लोग पहुंचे और मुआवजा सहित सीसीएल में नौकरी की मांग कर रहे हैं. सीसीएल के अधिकारियों एवं नेताओं के बीच वार्ता चल रही है. मृतक के माता पिता के अलावा उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं. पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. शव अस्पताल परिसर में ही रखकर मुआवजा और नौकरी की मांग की जा रही है. इसे भी पढ़ें- 11">https://english.lagatar.in/hc-asks-the-education-secretary-on-tgt-teacher-appointment-in-11-districts-asked-why-the-appointment-has-not-been-done-so-far/46667/">11

जिलों में TGT शिक्षक नियुक्ति पर HC ने शिक्षा सचिव से मांगा जवाब, पूछा अब तक क्यों नहीं हुई नियुक्ति?
  https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/

https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/

https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/

https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp