जयंती को लेकर SAIL के SC/ST कर्मचारी फेडरेशन बोकारो ने की बैठक [caption id="attachment_45491" align="aligncenter" width="600"]
alt="बेरमो: शहीद विनोद यादव की पुण्यतिथि पर जुटे सांसद और विधायक, प्रतिमा का किया अनावरण" width="600" height="400" /> बेरमो: शहीद विनोद यादव की पुण्यतिथि पर जुटे सांसद और विधायक, प्रतिमा का किया अनावरण[/caption]
सीआरपीएफ के बिनोद यादव 2014में शहीद
शहीद बिनोद यादव सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान छत्तीसगढ़ के सुकमा में पदस्थापित थे. 4 अप्रैल 2014 को सीआरपीएफ छावनी में नक्सलियों ने हमला कर दिया था. मुठभेड़ के दौरान विनोद यादव शहीद हो गये थे. इस अनावरण कार्यक्रम में कई राजनीतिक दल के नेता उपस्थित हुए. सभी अतिथि एवं ग्रामीणों ने शहीद विनोद यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद प्रकाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी बकाया राशि है, उनके आश्रितों को जल्द से जल्द गृह मंत्री से मिलकर दिलाने का प्रयास करुंगा. इसे भी पढ़ें- कोरोनाः">https://english.lagatar.in/corona-airport-passengers-will-have-to-reach-the-airport-three-hours-before-monday/45466/">कोरोनाःसोमवार से विमान यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा-
गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा उनकी शहादत को 7 वर्ष बीत गया हैं, परंतु राज्य सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा घोषणा किया गया था कि उनके द्वारा जो भी सहायता राशि प्रवधान के अनुसार जो भी निर्धारित मुआवजा है, वह तुरंत उनके आश्रितों को दिया जाएगा. लेकिन आज तक उनके द्वारा घोषित राशि एवं आश्रितों को मुआवजा नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री के सामने कई बार आवाज उठाई है. लेकिन बार-बार आश्वासन ही मिला है. इसे भी पढ़ें- SDO">https://english.lagatar.in/sdo-inspects-kovid-hospital-motivated-for-vaccination/45470/">SDOने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित
अप्रैल में मुआवजा नहीं तो कोर्ट जाने पर निर्णय
इस बार अप्रैल माह में उन्होंने कहा है कि हर संभव प्रयास कर उनके आश्रितों को मुआवजा राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यदि अप्रैल माह में उनके आश्रितों को मुआवजा राशि नहीं मिला तो आगामी 1 मई को उच्चतम न्यायालय में जाने का निर्णय लेंगे. शहीद विनोद यादव की पत्नी अंजू देवी एवं माता को चंद्र प्रकाश चौधरी एवं डॉक्टर लंबोदर महतो ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके पुत्रों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://english.lagatar.in/43-corona-were-found-infected-in-dumka-city-including-judicial-officer/45479/">दुमकाशहर में 43 कोरोना संक्रमित पाये गये, न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल
शहीद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने जुटे लोग
राजेश विश्वकर्मा, सीआरपीएफ 26 बटालियन कमांडेंट शिबू मलिक, गुणानंद महतो, देव नारायण प्रजापति, लक्ष्मण नायक, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, छोटे लाल यादव, तिवारी महतो, मानिकचंद यादव, राजकुमार यादव सहित अन्य लोग थे. मंच संचालन राजकुमार यादव एवं विनोद यादव ने किया. तथा सभा का समापन संतोष यादव ने किया. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://english.lagatar.in/koderma-5-houses-of-forest-ravaged-by-fire-heavy-damage-to-crops-standing-in-the-fields/45471/">कोडरमा:जंगल की आग की चपेट में आए खपरैल के 5 मकान और खेतों की खड़ी फसल
Leave a Comment