Bermo : गोमिया रेलवे क्रॉसिंग के निकट केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है. इसी के तहत रविवार को रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमि पूजन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ. लंबोदर महतो एवं जिप सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज ने किया. इस अवसर पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गोमिया में रेलवे क्रॉसिंग में आए दिन जाम की समस्या लगी रहती थी और लोगों की मांग थी कि गोमिया में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए. लोगों की मांग अब पूरी हुई है और अब गोमिया में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. कहा कि उक्त निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से होना चाहिए. इसी प्रकार क्षेत्र में विकास के कार्य भी प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं और लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया में रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की मांग वर्षों से किया जा रहा था. इसके लिए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं मेरा काफी प्रयास रहा और अब गोमिया में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण होने का सपना साकार हुआ है. कहा कि इसी प्रकार गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के कार्य किए जा रहे हैं और लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. जिसमें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि शामिल है. इसी प्रकार गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को कोनार नदी से पेयजलापूर्ति किया जाएगा. इसी प्रकार क्षेत्र के अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
जिप सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज ने कहा कि इस क्षेत्र में वर्षों से लोग फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण करने की मांग कर रहे थे और आज उनकी मांग पूरी हुई है. फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण से अब गोमिया में सड़क जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मौके पर पलिहारी गुरुडीह मुखिया सपना कुमारी, गोमिया मुखिया बलराम रजक, पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, सचिव मो. मिनहाज, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, पेयजल विभाग के विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के दुलाल प्रसाद, सोनाराम बेसरा, बसंत जायसवाल, रोहित यादव, राजकुमार प्रसाद, गंदौरी राम, प्रदीप रवानी, प्रभु स्वर्णकार, किशोर नायक, जगदीश महतो, बिनोद यादव, मोहन नायक, सुधीर ठाकुर, सुनील यादव, शिवशंकर पासवान आदि उपस्थित थे.
बेरमो : आईईएल थाना क्षेत्र से एक माह के अंदर चौथी बाइक की हुई चोरी
Bermo : आईईएल थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान से रविवार को एक बाइक की चोरी हो गई. इस महीने इस बाइक को लेकर चौथी बाइक की चोरी हुई है. बता दें कि गोमिया ब्लॉक शिव मंदिर निवासी अभय कुमार ने बताया है कि वे रविवार को अपनी बाइक JH01EY-6053 हीरो स्प्लेंडर प्लस से आईईएल स्थित फुटबॉल मैदान मैच देखने गए थे. इस दौरान वे अपनी बाइक मैदान स्टेज के बाह्य परिसर में खड़ा किये थे. दस मिनट बाद जब वह वापस लौटे उनकी बाइक वहां नहीं थी. इसके बाद उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. बताया कि वे अपने स्तर से घंटों मोटरसाइकिल की खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला अंत में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि इससे पूर्व 14 दिसंबर को भी पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ही भंडरा कुदर निवासी श्यामलाल हांसदा की पैशन प्रो बाइक आईईएल थाना क्षेत्र के आईईएल बाजार स्थित साईं नर्सिंग होम के बाह्य परिसर से चोरी हो गयी थी. जिसका मामला उन्होंने आईईएल थाना में दर्ज कराया था. 21 दिसंबर को पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत मुंगो रांगामाटी निवासी प्रवीण कुमार महतो की मोटरसाइकिल आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन के निकट से चोरी हो गई थी. 24 दिसंबर को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खरकी गांव निवासी फागुन रविदास की स्प्लेंडर प्रो बाइक आईईएल बाजार से चोरों ने चोरी कर ली थी,
जिसका आईईएल थाने में केस दर्ज है.
इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-police-team-attacked-mob-freed-rewarded-criminal/">बिहारः
पुलिस टीम पर हमला, इनामी अपराधी को छुड़ा ले गई भीड़ [wpse_comments_template]
पुलिस टीम पर हमला, इनामी अपराधी को छुड़ा ले गई भीड़ [wpse_comments_template]