Bermo: तेनुघाट उपकारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी सह सीसीएल के पूर्व अधिकारी ओपी सिंह की आज मौत हो गई. सोमवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल बोकारो में ओपी सिंह की मौत हुई है. वे बोकारो थर्मल थाना कांड संख्या 49/20 के तहत दुष्कर्म के आरोपी थे. ओपी सिंह 3 फरवरी को व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गौरव के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उन्हें तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया था. इस संबंध में तेनुघाट उपकारा के जेलर अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें आज कुछ परेशानी महसूस हुई तो, पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने बताया
इस संबंध में बोकारो के सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने बताया कि, जब वे इलाज के लिए यहां लाये गए तो, उन्होंने सांस लेने में परेशानी की बात कही थी. उन्ही के कहे अनुसार उनका ईसीजी किया जा रहा था. इसी दौरान उनकी सांसें थम गईं. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही शव को सुपुर्द किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जिला परिषद के सदस्यों को अगले हफ्ते तक मिल जाएंगे 20-20 लाख रुपये