सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट के 12 विशेषज्ञों को 1 साल का सेवा विस्तार)
इनके खिलाफ भी मामला दर्ज
संगीत बक्सी ने उन सभी लोगों को आरोपी बनाया है, जो इसमें शामिल थे.कंपनी के लीगल एजवाइजर ने आइडियल डेटोनेटर्स प्राइवेट लिमिटेड के जीएम श्रीनिवासन राव और उसके कर्मचारी शिव प्रसाद, गोपीनाथ काम्बली रामचंद्रन नायडू, केमली गोपालप्पा सरोजम्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. गोपीनाथ काम्बली और केमली गोपालप्पा सत्यनारायण के माता-पिता हैं. इसे भी पढ़े : मंदिर-मस्जिद">https://lagatar.in/entry-of-radical-organization-pfi-in-temple-mosque-dispute-appeal-to-muslims-across-the-country-to-unite/">मंदिर-मस्जिदविवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील
क्या है मामला
विश्व के प्रसिद्ध माइनिंग सर्विसेज की कंपनी ओरिका ऑस्ट्रेलिया की कंपनी है, जो गोमिया में स्थापित है. यह कंपनी डेटोनेटर बनाती है. कंपनी ने कुछ दिन पहले यहां शॉक ट्यूब नामक प्लांट स्थापित की थी. इस प्लांट की देखरेख से लेकर स्थापित करने तक की जिम्मेदारी प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यनारायण पर थी. लेकिन मैनेजर सत्यनारायण केआर ने शॉक ट्यूब प्लांट की सभी गोपनीय जानकारी और डिजाइन दूसरी कंपनी को बेच दी. इस बात की जानकारी जब ओरिका कंपनी को हुई तो उन्होंने आईइएल थाना में लिखित शिकायत की और मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़े : एटीएम">https://lagatar.in/from-atm-withdrawal-to-gold-hallmarking-these-8-rules-will-change-from-june-1/">एटीएमसे पैसे निकालने से लेकर गोल्ड हॉलमार्किंग तक, 1 जून से बदल जायेंगे ये 8 नियम
मैनेजर ने 2016 में तेलंगाना की कंपनी को बेची थी डिजाइन
आईइएल थाना में दायर केस के अनुसार, प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यनारायण ने 2016 में शॉक ट्यूब की तकनीकि जानकारी, डिजाइन और संपूर्ण ब्लू प्रिंट आइडियल डेटोनेटर सिकंदराबाद तेलंगाना की कंपनी को बेच दिया था. लेकिन यह मामला अब प्रकाश में आया है. मैनेजर ने अपने माता-पिता के नाम से दो कंपनी भी बनाई है. एक मां के नाम (नायडू इंटरप्राइजेज) और दूसरा पिता के नाम (एक्सेलटेक सोलुशन कंपनी) बनाया. जो बेंगुलुरू के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित है. सत्यनारायण ने अपने माता-पिता के नाम से बनाये गये कंपनी के नाम से फर्जीवाड़ा किया है. इसलिए ओरिका कंपनी के कानूनी सलाहकार ने उन सभी लोगों को आरोपी बनाया है जो इसमें शामिल हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.क्या है शॉक ट्यूब
गोमिया के आईइएल में डेटोनेटर कोड यथार्थ शॉक ट्यूब का प्लांट स्थापित किया गया है. इसकी लागत करीब 400 से 500 करोड़ की है. ओरिका कंपनी की शॉक ट्यूब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अद्वितीय है. इस कंपनी द्वारा बनाये जा रहे शॉक ट्यूब के भारत सहित विदेशों में इसकी अलग पहचान है. इसे भी पढ़े : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusives-mp-nishikant-called-only-bhargava-is-it-puneet-bhargava-whose-names-are-many-plots/">LagatarExclusive : सांसद निशिकांत ने जिसे सिर्फ भार्गव कहा, कहीं वह पुनीत भार्गव तो नहीं ! जिसके नाम हैं कई भूखंड [wpse_comments_template]