Bermo : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बेरमो माइंस के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने डीवीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर चिकित्सा बीमा की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन सीएमपीएफ देती है, लेकिन चिकित्सा बीमा की सुविधा नहीं दी गई है. कोरोना महामारी को देखते हुए चिकित्सा बीमा का होना जरूरी है. कई कर्मचारी आर्थिक संकट से भी गुजर रहे है.
कोरोना महामारी को देखते हुए चिकित्सा बीमा का होना जरूरी
कर्मचारियों ने डीवीसी अध्यक्ष को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चिकित्सा बीमा सुविधा बहाल करने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि सांसद सीपी चौधरी, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, मुख्य अभियंता खनन एवं अभिकर्ता डीवीसी बेरमो माइंस को भेजा गया है.
पत्र पर हस्ताक्षर असगर हुसैन खान, उदय कुमार वर्मा, रामानुज प्रसाद सिंह, चंदेश्वर सिंह, आरबी कुमार, वीर कुंवर सिंह, इंद्र भूषण सिंह, मालती देवी, सच्चिदानंद सिंह, विजय कुमार सिंह, बलराम सिंह, जनार्दन पाठक समेत अन्य के हैं.
यह भी पढ़ें : बेरमो : नौकरी नहीं मिलने से सीसीएल विस्थापित भूखा मरने को विवश
[wpse_comments_template]