राजकीय मवि. फुसरो बाजार में बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम
Kathara (Bermo) : राजकीय मध्य विद्यालय, फुसरो बाजार में गुरुवार को बच्चों के साथ बाल अधिकार संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए बाल अधिकार कार्यकर्ता सह मनोवैज्ञानिक शिक्षाविद डॉ. प्रभाकर कुमार ने कहा कि बच्चों के साथ किसी भी तरह की हिंसा वर्जित है. बच्चे के प्रति हिंसा न केवल उनके जीवन व स्वास्थ्य को, बल्कि भविष्य को भी खतरे में डालती है. उन्हें हिंसा, शोषण व दुर्व्यवहार से मुक्त रखना उनका अधिकार है. बाल शोषण के अंतर्गत शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक प्रताड़ना व उपेक्षा आते हैं. बच्चों को शारीरिक शोषण को समझने के लिए सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श को महसूस करने का ज्ञान देना चाहिए. उनसे इन विषयों पर खुलकर बात करें, ताकि इस शोषण को वे समझ सकें और अपनों को बता सकें.
उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा बाल शोषण का शिकार होता है, तो सबसे पहले ऐसा करने वाले को सजा दिलाएं. अधिकतर मामलों में बाल शोषण करने वाले परिवार के करीबी लोग होते हैं, जिनका घर में आना-जाना रहता है. बच्चों की सुरक्षा सभी की जवाबदेही होनी चाहिए. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह, शिक्षक रीना भट्टाचार्य, आभा टोप्पो, मनोज कुमार सिंह, अजय कुंवर, अलका सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कतरास में पेरिस का डिजनीलेंड व कूच बिहार पैलेस होगा आकर्षण का केंद्र
[wpse_comments_template]