Bermo : गोमिया के आईईएल थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ पर शुक्रवार को दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक पर सवार 65 वर्षीय महिला बालामुनी देवी, दो युवक सुखदेव मरांडी व निखिल कुमार को चोट लगी है. उसी मार्ग से गुजर रहे गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने आईईएल थाना पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. वहां डॉक्टर ने प्राथिमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के धवाईया ग्राम का सुखदेव मरांडी अपनी नानी बालामुनी देवी को बाइक से लेकर गोला जा रहा था. तभी गोमिया में बैंक मोड़ के समीप स्वांग निवासी निखिल कुमार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग गिरकर घायल हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-woman-dies-after-being-crushed-by-school-bus/">धनबाद
: स्कूल बस से कुचलकर महिला की मौत [wpse_comments_template]

बेरमो : दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में महिला सहित तीन घायल
