Search

बेरमो: डेकची में फंसने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत

Bermo: अनुमंडल के महुआटांड थाना अंतर्गत फुटकडीह ग्राम में एक बच्चे की डेकची में फंसने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया गया कि, लक्ष्मण किस्कू का तीन वर्षीय बच्चा घर पर खेल रहा था. इस दौरान उसकी मां घर के काम में व्यस्त थी. जबकि लक्ष्मन किस्कू दूसरे राज्य में काम करने के लिए गया हुआ है. मंगलवार की दोपहर बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था. और आंगन में एक डेकची रखा हुआ था. जिसमें आधा पानी भरा हुआ था. बच्चा खेलते खेलते डेकची के पास चला गया और पानी से खेलने लगा. अचानक उसका हाथ और सर डेकची के अंदर फंस गया. जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-immunization-day-experience-of-visiting-elderly-people-at-covid-vaccination-center-honored-by-giving-rose/38446/">राष्ट्रीय

टीकाकरण दिवस: कोविड टीकाकरण केंद्र में आये बुजुर्गों से जाना अनुभव, गुलाब देकर किया सम्मानित [caption id="attachment_38455" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-16-at-22.18.3411111111111.jpg"

alt="डेकची में फंसने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मातम" width="600" height="400" /> डेकची में फंसने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मातम[/caption]

सूचना पाकर पड़ोसी हुए जमा, पहुंची पुलिस

जब उसकी मां आई तो देखा कि बच्चे का सर डेकची के अंदर फंसा हुआ है. बच्चे की इस हादसे की बात सुनकर अगल बगल के लोग जमा हो गए. घटना की जानकारी महुआटांड थाना को दी गई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीरज मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उसका यह बड़ा बेटा था. इस हादसे के बाद घर में मातम का माहौल है. इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- वार्ड">https://lagatar.in/gohal-and-boundary-wall-of-ward-councilor-destroyed-investigation-continues/38437/">वार्ड

पार्षद के गोहाल और चहारदीवारी को किया ध्वस्त, जांच जारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp