सीसीएल बीएंडके प्रबंधन पर मजदूरों की अनदेखी का आरोप
Bermo : संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक 19 जुलाई को करगली स्थित राकोमयू यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता यूसीडब्ल्यूयू के एरिया अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने की. बैठक में मजदूरों की समस्या के समाधान को लेकर 22 जुलाई को खास महल-कोनार परियोजना (एकेकेओसीपी) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों को मांगपत्र भी सौंपा जाएगा. एरिया अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रबंधन की मनमानी बढ़ती जा रही है. मजदूरों की समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं किया जा रहा है. बैठक के बाद जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर इंटक के श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र सिंह व सुबोध सिंह पवार, एचएमएस के ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, जगदीश मुखर्जी, बीएमएस के विनय पाठक, राम निहोरा सिंह ,संजय पांडेय व संजय यादव, यूकोवयू के सुजीत घोष, आफताब आलम खान, गणेश महतो, सुरेश शर्मा, सीटू के विजय भोई, पंकज महतो, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/sahibganj-mla-lobin-distributed-maize-and-barbatti-seeds-to-pahari-farmers/">साहिबगंज : विधायक लोबिन ने पहाड़िया किसानों को बांटा मक्का व बरबट्टी का बीज [wpse_comments_template]