Bermo : गोमिया की महिलाएं गुरूवार को पानी समस्या के समाधान के लिए थाने पहुंच गयी. जहां वे काफी देर तक हल्ला हंगामा करती रहीं. सपना कुमारी के नेतृत्व में महिलाओं ने वाटसन कमेटी, मुखिया और मुखिया पति के खिलाफ जमकर शिकायत की. महिलाओं का कहना है कि वाटसन कमेटी के अध्यक्ष और मुखिया की मनमानी की वजह से पलिहारी गुरुडीह पंचायत को पानी नहीं मिल रहा है. बोकारो एवं कोनार नदी के इंटक वेल से इन दोनों पंचायतों में पेयजलापूर्ति होती है. किंतु पिछले 10 माह से पेयजलापूर्ति बाधित है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: फुटपाथ दुकानदारों की दुकान तो तोड़ दी गई, मिला कुछ नहीं
गर्मी के शुरु होते ही पेयजल के लिए ग्रामीणों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. ग्रामीण महिलाएं एक स्वर से वाटसन कमेटी के खिलाफ गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं.उन्होंने बताया कि जल मीनार में भल्ब लगाने की बात कह कर ग्रामीणों से 200 रुपए प्रति उपभोक्ता से मांग की जा रही है. शीघ्र ही यदि हम लोगों के बीच सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति नहीं होगी तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे और यातायात बाधित कर देंगे. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पेयजल विभाग के जेई रोहित मंडल से फोन पर बात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस पर जेई ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा पुलिस ने जब्त किया ब्लू स्टोन लदा ट्रक, कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक का अनुमान
इसी क्रम में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह वाटसन कमेटी के अध्यक्ष ललिता देवी के पति समाजसेवी दुलाल साव भी थाना पहुंचे. महिलाओं ने उनके सामने भी समस्या को रखा और खरी खोटी सुनाई. थाना प्रभारी आशीष खाखा के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा थमा. इस संदर्भ में समाजसेवी दुलाल साव ने कहा कि वाटसन कमेटी द्वारा क्षेत्र में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति करने के लिए लगातार प्रयास जारी है. इंटेक वेल में काफी समस्याएं हैं. उसे दुरुस्त किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल उपचुनाव में पसीना बहा रहे भाजपा के स्टार प्रचारक अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी
जल मीनार की पाइप लाइन में भी समस्याएं हैं. नया भल्ब लगाया जा रहा है. श्री साव ने पेयजल की भीषण समस्या को देखते हुए ग्रामीणों के बीच तत्कालीन व्यवस्था में टैंकर से पानी सप्लाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इंटेक वेल और जल मीनार के सभी तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त कर 10 दिनों के अंदर पानी की सप्लाई चालू की जायेगी. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से कहा कि आप सभी को कोनार नदी का पानी निर्बाध रूप से मिलेगा.
[wpse_comments_template]