हाइवा मालिक बैठे धरने पर, कहा- HYWA नहीं चली तो MPL भी नहीं चलेगा [caption id="attachment_39688" align="aligncenter" width="600"]
alt="बेरमो की बेटी शांति किस्कू का दिल्ली में हुआ अंतिम संस्का" width="600" height="400" /> बेरमो की बेटी शांति किस्कू का दिल्ली में हुआ अंतिम संस्का[/caption]
उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों पर होगी कार्रवाई
दूसरी ओर ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के मानव अजंता सामद ने कहा कि पूरे हत्याक्रम की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने काम किया जायेगा. मृतक के परिजन को उचित मुआवजा मिलें. अगर मृतक के साथ न्याय नहीं होता है, तो मानवाधिकार इस मामले को लेकर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी. दूसरी ओर शांति किस्कू का अंतिम संस्कार दिल्ली में हो जाने की सूचना मिलने के बाद अरमो के कसुमाटांड में भी गम का माहौल है. ग्रामीणों का कहना था कि गांव की अनाथ बेटी शांति रोजगार की तलाश में अपनों से दूर दिल्ली गयी थी. हमलोगों ने सोचा भी नहीं था कि, हमारे गांव की बेटी के साथ इस तरह के हादसा की शिकार होगी. और हम उसका उसके अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाऐंगे. शांति गांव की बहुत ही होनहार बच्ची थी, पूरे गांव में उसकी याद में मातम पसरा हुआ है. इसे भी पढ़ें- अधूरे">https://lagatar.in/action-will-be-taken-against-the-officers-who-closed-the-complaint-by-uploading-incomplete-reports-deputy-commissioner/39658/">अधूरेप्रतिवेदन अपलोड कर शिकायत बंद करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त
Leave a Comment