Search

Bhabha Atomic Research Center ने रिसर्च प्रोजेक्ट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

LagatarDesk: Bhabha">https://en.wikipedia.org/wiki/Bhabha_Atomic_Research_Centre">Bhabha

Atomic Research Center (BARC) ने विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत रिसर्च एसोसिएट के  रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक और उम्मीदवार 10 मई 2021 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की शुरु तिथि 08 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 तक निर्धारित की गई है.

पोस्ट डिटेल

  • पोस्ट- रिसर्च प्रोजेक्ट
  • पोस्ट संख्या-  31 पोस्ट

ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.barc.gov.in

">https://www.barc.gov.in">https://www.barc.gov.in



क्वालिफिकेशन डिटेल

इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक और पी.एच.डी की डीग्री होना आवश्यक है. क्वालिफिकेश से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार BARC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं. उम्मीदवार दिये गये लिंक http://www.barc.gov.in/careers/vacancy527.pdf">http://www.barc.gov.in/careers/vacancy527.pdf">http://www.barc.gov.in/careers/vacancy527.pdf

पर क्लिक कर डॉयरेक्ट नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

सैलरी डिटेल

उम्मीदवारों को रिसर्च प्रोजेक्ट के पदों पर प्रतिमाह 47,000 से 54,000 रुपये दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

पहले उम्मीदवारों का चयन क्वालिफिकेशन के आधार पर सार्टलिस्ट किया जायेगा. फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

  • इंटरव्यू के दिन उम्मीदवार ऑरिजनल सर्टिफिकेट के साथ पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर ऑइडी अवश्य ले जाएं. अन्यथा उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जायेगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए BARC की वेबसाइट पर आवेदन पत्र को डाउनलोड करें. और मांगे गये डिटेल को भर कर दिये गये पते पर निर्धारित समय में भेज दें. आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि के बाद आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा.

पता- Deputy Establishment Officer, Recruitment-V, Central Complex, BARC, Trombay ,Mumbai - 400085

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp