भागलपुर : व्यक्ति ने पहले अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद लगायी फांसी
Bhagalpur : बिहार के भागलपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस लाइन में एक व्यक्ति (पंकज) ने अपनी मां, पत्नी ( नीतू कुमारी) और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या की. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से कथित तौर पर पंकज द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इस सुसाइड नोट में पंकज ने कबूल किया है कि उसने खुदकुशी से पहले अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या की है. पंकज ने अपने सुसाइड नोट में दावा किया है कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार, नीतू कुमारी एसएसपी कार्यालय में कांस्टेबल (बिहार पुलिस) के रूप में कार्यरत थी. भागलपुर डीआईजी विवेकानंद ने घटना की पुष्टि की है.
किसी बात को लेकर रात में पति-पत्नी में हुई थी बहस
स्थानीय लोगों के अनुसार, नीतू और पंकज की सोमवार रात घर के बाहर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. वहीं दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दूधवाले ने घर पर खून से लथपथ सभी शवों को पड़ा हुआ देखा. इसके बाद उसने पड़ोसियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी. डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि स्थानीय थाना के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ शव बिस्तर पर पड़े थे. जबकि अन्य कमरे के फर्श पर पाये गये. वहीं पंकज का शव पंखे से लटका हुआ मिला. उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
[wpse_comments_template]