Dhar : मध्य प्रदेश के धार से एक बड़ी खबर आयी है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की पांच सदस्यीय टीम ने आज शुक्रवार से ऐतिहासिक भोजशाला मंदिर का सर्वे कार्य शुरू कर दिया. मामला यह है कि हिन्दू फॉर जस्टिस ने भोजशाला में पूजा का अधिकार हासिल करने और नमाज बंद करने की मांग को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुस्लिम समाज को नमाज के लिए एक बजे से तीन बजे तक का समय दिया गया
एक दिन पूर्व इस याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एएसआई सर्वे के आदेश जारी किया था. खबरों के अनुसार शुक्रवार होने के कारण मुस्लिम समाज को नमाज के लिए एक बजे से तीन बजे तक का समय दिया गया है. जान लें कि भोजशाला में मंदिर और नमाज को लेकर काफी समय से विवाद बरकरार है. यहां नमाज और पूजा पुलिस की देखरेख में होती है. हर साल सरस्वती पूजा के दिन हमेशा विवाद की आशंका बलवती हो जाती है. वसंत पंचमी के दिन यदि शुक्रवार हो, तो मामला गंभीर हो जाता है.
सुबह ठह बजे एएसआई की पांच सदस्यीय टीम धार स्थित भोजशाला पहुंची
आज शुक्रवार सुबह ठह बजे एएसआई की पांच सदस्यीय टीम धार स्थित भोजशाला पहुंची. सर्वे कार्य को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया है. जानकारी के अनुसार मुस्लिम पक्ष ने सर्वे में शामिल नहीं हुआ है. वह इस जांच के पक्ष में नहीं है. मौलाना कमालुद्दीन वेलफेयर सोसायटी ने इंदौर हाईकोर्ट के सर्वे के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. सोसायटी का कहना है कि सर्वे नहीं होना चाहिए, यहां नमाज होती रही है. यह हमारा अधिकार है. [wpse_comments_template]