
फरवरी-मार्च तक साइकिल खरीद की टेंडर प्रक्रिया होगी पूरी, पांच लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

Ranchi : आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले पांच लाख विद्यार्थियों को साइकिल दी जायेगी. साइकिल वितरण समय पर हो, इसको लेकर साइकिल खरीद की टेंडर प्रक्रिया फरवरी-मार्च तक पूरी कर ली जायेगी अगर एक बार फिर टेंडर नहीं हो पाता है, तो विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिये जायेंगे. अप्रैल 2025 में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने के बाद मई में साइकिल का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है.