Patna : बिहार में बिना रजिस्ट्रेशन वाले मैरिज हॉलों के संचालकों के खिलाफ वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी पटना, गोपालगंज समेत बिहार के अन्य जिलों के 38 शहरों में टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के लिए वाणिज्य कर विभाग की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की 38 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों में कुल 120 अधिकारियों को शामिल किया गया था. टीम ने राजधानी पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की. इसके अलावा गोपालगंज, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर,कटिहार,सासाराम, सीवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा और लखीसराय में कुल 38 जगहों पर छापेमारी की, जो शनिवार की देर रात तक चलती रही. जानकारी के अनुसार जिन मैरिज हॉलों में छापेमारी हुई है वह जीएसटी में रजिस्टर्ड नहीं थे. विभाग के अधिकारियों की मानें तो छापेमारी के दौरान करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि जीएसटी के प्रावधानों के अनुसार मैरिज हॉल का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें : बिहार : सोन नदी में दो नाव टकरायी, एक डूबी, 12 मजदूर लापता


