Search

BIG BREAKING : IAS पूजा सिंघल के ठिकानों से 17 करोड़ बरामद, गिनती के लिए मंगायी गयी मशीन

Ranchi : अवैध खनन मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर  शुक्रवार सुबह 7 बजे से ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.  इस दौरान ईडी ने पूजा सिंघल के घर से 17 करोड़ रुपये बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद नकदी को गिनने के लिए मशीन मंगवायी गयी है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पायी है. ( ईडी">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">ईडी

की छापेमारी से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) पल्स">https://lagatar.in/big-breaking-pulse-and-medansh-under-ed-probe-rs-19-31-crore-seized/">पल्स

और मेदांश ईडी जांच के दायरे में, 19.31 करोड़ रुपये जब्त

 झारखंड समेत कई राज्यों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही 

बता दें कि ईडी की टीम झारखंड समेत कई राज्यों में एक साथ छापेमारी कर रही है. ईडी झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर में छापेमारी कर रही है. पढ़ें,">https://lagatar.in/sea-of-crimes-ias-pooja-singhal/">पढ़ें,

यह टिप्पणी-- क्या झारखंड कैडर की आइएएस पूजा सिंघल (IAS Puja Singhal) को गुनाहों का “समंदर” कहा जा सकता है? शायद हां. पूजा सिंघल के दामन में घोटाले के जितने दाग हैं, जितने विवाद जुड़े हैं, शायद ही कोई दूसरा IAS ऐसा हो. 
इसे भी पढ़ें -BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-at-many-places-including-the-house-of-ias-pooja-singhal-jharkhand-bihar-rajasthan-haryana/">BIG

BREAKING : IAS पूजा सिंघल के घर समेत झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगह ईडी का छापा

ईडी एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही 

बता दें कि शुक्रवार सुबह से रांची में ईडी की टीम  पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी कर रही है. ईडी रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित कई जगह पर ईडी की रेड जारी है. ईडी की टीम झारखंड, बिहार, राजस्थान हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी  कर रही है. इसे भी पढ़ें -गुनाहों">https://lagatar.in/sea-of-crimes-ias-pooja-singhal/">गुनाहों

का समंदर IAS पूजा सिंघल! [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp