Search

BIG BREAKING: बूढ़ा पहाड़ पर गढ़वा पुलिस का कब्जा, खदेड़े गये माओवादी

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ से भाकपा माओवादियों को खदेड़ दिया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा बूढ़ा पहाड़ की चोटी पर पहुंच गये. झारखंड का गढ़वा और लातेहार जिला के बीच बूढ़ा पहाड़ ही एक ऐसा पहाड़ था जो भाकपा माओवादियों का गढ़ माना जाता था. लेकिन बुधवार को गढ़वा के पुलिस अधीक्षक पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के साथ बूढ़ा पहाड़ की चोटी पर पहुंच गये. इसे भी पढ़ें-भारत">https://lagatar.in/congress-will-be-transformed-by-bharat-jodo-yatra-sonia-gandhi/">भारत

जोड़ो यात्रा से कांग्रेस का होगा कायाकल्प : सोनिया गांधी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/GGGG-4.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

दबिश के बाद भागे माओवादी

पुलिस और सुरक्षा बलों की दबिश की वजह से नक्सली भाग गये. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि अब पूरी तरह बूढ़ा पहाड़ गढ़वा पुलिस के कब्जे में है. वहीं दूसरी तरफ लातेहार पुलिस की टीम मोर्चा संभाले हुए है. गढ़वा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सुरक्षा बल बूढ़ा पहाड़ के हर तरफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षा बल ये जांच कर रहे हैं कि कहीं नक्सलियों ने किसी तरह का कोई लैंड माइंस तो नहीं लगाया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/GGGG-6.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

बूढ़ा पहाड़ नक्सल मुक्त- एसपी

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने दावा किया कि अब पूरी तरफ से बूढ़ा पहाड़ नक्सल मुक्त हो चुका है. बूढ़ा पहाड़ के शिखर पर की फोटो भी lagatar.in">https://lagatar.in/">lagatar.in

को भेजी है. आप फोटो देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं. इसे भी पढ़ें-बीजेपी">https://lagatar.in/no-third-front-against-bjp-now-main-front-will-be-formed-nitish-kumar/">बीजेपी

के खिलाफ थर्ड फ्रंट नहीं, अब मेन फ्रंट बनेगा : नीतीश कुमार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/GGGG-3.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बता दें कि यही वह बूढ़ा पहाड़ है जहां रघुवर सरकार में डीजीपी डीके पाण्डेय व झारखंड के तत्कालीन मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के समय कई बड़ी-बड़ी ऑपरेशन चलाया गया था. इसके बाद भी बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों का वर्चस्व नहीं गया था. लेकिन यह झारखण्ड पुलिस की एक बड़ी सफलता कही जा सकती है. अब बूढ़ा पहाड़ भी नक्सल मुक्त हो चुका है. इसके लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के सरकार में ऑपरेशन भी चलाया गया था. यह झारखंड पुलिस और गढ़वा पुलिस की बड़ी सफलता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/GGG-2.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/GGG-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp