Ranchi : 10 जून को रांची के मेन रोड में हुए हिंसा में शामिल उपद्रवी का पोस्टर (Poster) लगाने पर रांची एसएसपी(Ranchi SSP) शो कॉज (show cause) किया गया है. गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि रांची पुलिस के द्वारा आरोपियों के लगाए गए पोस्टर विधि सम्मत नहीं है. माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पी.आई.एल. संख्या-532/2020 में दिनाक 09.03.2020 को पारित न्यायादेश के विरूद्ध है. पढ़ें –रांची : मॉल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी पांच दमकल गाड़ियां
इसे भी पढ़ें – जज उत्तम आनंद मौत मामले में खुलासा, मोबाइल छीनने के लिए मारा था धक्का
राज्यपाल ने दिया था पोस्टर लगाने का आदेश
बता दें कि हिंसा के बाद राज्यपाल (Governor )ने बीते 13 जून को डीजीपी, एडीजी, डीसी और एसएसपी को राजभवन तलब किया था. राज्यपाल ने डीजीपी नीरज सिन्हा(DGP Neeraj Sinha ) से यह कहा था कि हिंसा मामले में कार्रवाई तेज गति से की जाये और उपद्रवियों के तस्वीरों के साथ पोस्टर चौक-चौराहे पर लगाया जाये. आदेश के बाद रांची पुलिस ने मंगलवार को बकायदा पोस्टर भी बनवा लीजिए और शहर के कई चौक-चौराहों पर उसे लगवा भी दिया. लेकिन एक घंटे के भीतर ही सभी पोस्टर को उतरवा लिया गया, उस समय रांची पुलिस के द्वारा यह बयान जारी कर बताया गया कि पोस्टर में कुछ त्रुटि है. उसे ठीक करवा कर बाद में लगवाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – झारखंड : फोर्टिफाइड चावल को ग्रामीण बता रहे प्लास्टिक चावल, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : बलराम
Leave a Reply