LagatarDesk : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के एग्जाम में फेल हुए परीक्षार्थियों को पास करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस बार कोरोना के कारण कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं आयोजित हो पायेगा. इसलिए मैट्रिक और इंटर में एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का फैसला लिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के करीब 2,16,063 छात्रों को पास कर दिया है. बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास सफल घोषित कर दिया.
आज शाम 5 बजे से परीक्षार्थी देख सकेंगे रिजल्ट
आज शाम तक सफल परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंल के छात्र अपना रिजल्ट अब 19 जून को शाम पांच बजे के बाद वेबसाइट rssults.biharboardonline.com पर देख सकेंगे. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में 1,21,316 छात्रों और इंटर में 94, 747 कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा था. बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस साल 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था. बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल के आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से भरे गये थे. इंटर कंपार्टमेंल के फॉर्म 14 अप्रैल से भरे गये थे.
इसे भी पढ़े : संसदीय समिति ने ट्विटर से कहा, आपकी नीति नहीं, देश का कानून सर्वोपरि है, भारतीय कानूनों का पालन करें
इंटरमीडिएट के 94, 747 परीक्षार्थियों को मिला ग्रेस मार्कस
इंटरमीडिएट का नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुका है. इस साल इंटर की परीक्षा में 13,40,267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 10,48,846 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ग्रेस मार्क्स देने के बाद 94, 747 परीक्षार्थी को उत्तीर्ण कर दिया गया. अब इंटर में 11,46,320 परीक्षार्थियों परीक्षा में सफल हो गये हैं. उतीर्णता का भी प्रतिशत 85.53 हो गया है. बता दें कि आर्टस स्ट्रीम में 53,939 परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिया गया है. कॉमर्स स्ट्रीम के 1814 परीक्षार्थी और साइंस संकाय के 40,691 परीक्षार्थियों को पास कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े : कोविड-19 के तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू, सदर अस्पताल में 74 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए रिजर्व
मैट्रिक परीक्षा में 1,21,316 छात्रों को दिया गया ग्रेस मार्कस
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग से सहमति मांगी थी. शिक्षा विभाग ने छात्र हित में अपनी सहमति जता दी है. शिक्षा विभाग के इस फैसले से छात्रों का 1 साल भी बर्बाद नहीं होगा. सफल छात्र सभी जगह शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में भागीदारी निभा सकते हैं. मैट्रिक परीक्षा में 16,54,171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 12,93,054 परीक्षार्थी सफल हो गये थे. बोर्ड ने 1,21,316 परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्कस देकर पास किया है.