Search

सावन में देवघर जाने वालों के लिए बड़ी राहत, बिहार से चलेंगी 17 स्पेशल ट्रेनें

Patna :   सावन के पावन महीने में बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर दर्शन की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने बिहार के अलग-अलग हिस्सों से देवघर और अन्य तीर्थ स्थलों के लिए 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इससे ना केवल भीड़ का दबाव कम होगा, बल्कि यात्रियों को यात्रा में बेहतर सुविधा भी मिलेगी.

 

9 जुलाई से 11 अगस्त चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर, रक्सौल, दानापुर, जमालपुर, आसनसोल, कटिहार जैसे स्टेशनों से यह विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों का संचालन 9 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक किया जाएगा, जो कि पूरे श्रावण मास को कवर करेगा.

 

भारी भीड़ को देखते हुए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि मेला अवधि में देवघर और आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. साथ ही, जसीडीह और सुलतानगंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था भी की गई है. 

 

इन प्रमुख रूट्स पर चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें 

  • जयनगर-आसनसोल (05597/05598) – सप्ताह में 3 दिन
  • रक्सौल–देवघर (05545/05546) – सप्ताह में 3 दिन
  • दानापुर–साहिबगंज (03236/03235) – प्रत्येक रविवार
  • आसनसोल–पटना (03511/03512) – सप्ताह में 5 दिन
  • बढ़नी–देवघर (05028/05027) – प्रतिदिन
  • गोंदिया–मधुपुर (08855/08856) – विशेष तिथियों पर
  • जमालपुर–सुलतानगंज (03480/03479) – प्रतिदिन
  • जमालपुर–देवघर (03442/03441) – प्रत्येक रविवार
  • देवघर–गोड्डा (03444/03443) – प्रत्येक रविवार
  • जसीडीह, बैद्यनाथधाम, दुमका, गोड्डा आदि के बीच कई MEMU स्पेशल ट्रेनें – प्रतिदिन

 

सुलतानगंज स्टेशन पर इन ट्रेनों का रहेगा 2 मिनट का ठहराव 

  • यशवंतपुर-अंग एक्सप्रेस
  • भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
  • गया-कामाख्या एक्सप्रेस
  • मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस आदि

 

जसीडीह स्टेशन पर ठहराव में सुधार 

जसीडीह स्टेशन पर अधिकांश मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों को अब कम से कम 5 मिनट का ठहराव दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से उतर और चढ़ सकें. केवल राजधानी, वंदे भारत, हमसफर और दूरंतो जैसी चुनिंदा प्रीमियम ट्रेनों को इस से छूट दी गई है. 

 

अतिरिक्त कोच की सुविधा

बढ़ती भीड़ को देखते हुए हावड़ा–रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस, सियालदह–बलिया एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे. श्रद्धालु 9 जुलाई से लेकर 11 अगस्त 2025 तक इन विशेष ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. आरक्षण एवं ठहराव से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं. 

 

Follow us on WhatsApp