Search

HEC कर्मियों को बड़ी राहतः होली से पहले मिली एक महीने की सैलरी

Ranchi: एचईसी कर्मियों के परिवार भी होली थोड़े आनंदपूर्वक माना सकेंगे. प्रबंधन ने शुक्रवार को एक महीने का वेतन कर्मियों को दिया है. हालांकि ठेका कर्मचारियों को अभी वेतन नहीं मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को उनको भी वेतन देने की तैयारी है. इसके लिए चिट्ठी सीएमडी को भेज दिया गया है. बता दें की वर्तमान में लगभग 2600 कर्मचारी एचईसी में हैं. जिसमें 1100 परमानेंट और 1500 ठेका कर्मचारी हैं. इसे पढ़ें-BREAKING">https://lagatar.in/arvind-kejriwal-on-ed-remand-for-6-days-ed-will-interrogate-till-28/">BREAKING

: 6 दिनों की ईडी रिमांड पर अरविंद केजरीवाल, 28 तक ईडी करेगी पूछताछ 

ठेकेदार नहीं होने के कारण ठेका मजदूरों को नहीं मिला वेतन

जानकारी की अनुसार, ठेकेदार नहीं होने के कारण ठेका मजदूरों का वेतन नहीं हो सका. जिसके लिए मजदूर एक्ट के तहत ठेकेदार के नहीं रहने पर सीएमडी स्तर के अधिकारी वेतन कर सकते हैं. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. वहीं ठेका कर्मियों का नया टेंडर भी जल्द करने की बात सामने आ रही है. बता दें की एचईसी कर्मियों का लगभग 20 महीनों का वेतन बकाया है. वहीं विभिन्न मांगों को लेकर एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति पिछले 65 दिनों से आंदोलनरत है. इसे भी पढ़ें-  पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-hemant-filed-a-petition-in-the-supreme-court-challenging-the-high-court-order/">पूर्व

CM हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp