Search

बिहारः बूढ़ी गंडक में नहाने गए थे 10 दोस्त, छह डूबे, खोजबीन जारी

Muzaffarpur: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में 10 बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गए. इसमें छह बच्चों का कोई अता-पता नहीं है. चार बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया. एनडीआरएफ की मदद से डूबे छह बच्चों की तलाश जारी है. सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. घटना शनिवार देर शाम की है.

लापता बच्चों की पहचान

लापता बच्चों में उमेश राय का 12 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार और श्रीनाथ राय का 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार शामिल है. वहीं, नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गये बच्चों में राजू सहनी का पुत्र विकास कुमार (13) रामू सहनी का पुत्र रौशन कुमार (14), संजीव कुमार (12) और त्रिवेणी सहनी का पुत्र रौशन कुमार (13) शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/saraikela-sdo-surprise-probe-finds-radhika-chaat-shop-substandard-throws-entire-pan-oil/">सरायकेला:

एसडीओ की औचक जांच में राधिका चाट दुकान का तेल घटिया मिला, पूरी कड़ाही का तेल फेंकवाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp