Patna: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. ऐसे में 55 पुलिस अफसरों का तबादला दिया गया है. इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार, एसडीपीओ, डीएसपी स्तर के 55 अफसरों का तबादला किया गया है. इसके अनुसार, जमुई में तैनात डीएसपी उमेश कुमार को मुजफ्फरपुर का रेल डीएसपी बनाया गया है. पटना के मद्यनिषेध डीएसपी मनीष आनंद को जमालपुर का रेल डीएसपी बनाया गया है, वहीं पटना में ही तैनात मद्यनिषेध के डीएसपी नवीन कुमार को समस्तीपुर का रेल डीएसपी बनाया गया है. पदस्थापना का इंतजार कर रहे मनोज कुमार सुधांशु को भोजपुर का ट्रैफिक डीएसपी नियुक्त किया गया है.


Subscribe
Login
0 Comments
