
बिहार विस सत्र : बीजेपी विधायक ने छात्रवृत्ति का मुद्दा उठाकर अपनी सरकार को घेरा

Patna : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन था. भोजनावकाश के बाद दूसरे सेशन में सदन में गहमागहमी देखने को मिली. गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा के दौरान सत्तारूढ़ दल के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने शिक्षा विभाग का मुद्दा उठाया. विधायक के अपनी ही सरकार से सवाल पूछने पर सदन में थोड़ी देर के लिए गहमागहमी का माहौल रहा. हालांकि बाद में सब कुछ सामान्य हो गया. बीजेपी विधायक ने सदन में कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार के नौ प्रमंडलीय जिलों में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोले हैं. इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की मासिक छात्रवृत्ति एक हजार से बढ़ाकर 5000 करने का विचार करें.