Patna : यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में आज 23 मार्च को राष्ट्रीय जन जन पार्टी और उनके समर्थकों ने बिहार बंद का ऐलान किया है. इस बंद को ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच ने भी अपना समर्थन दिया है. बंद का असर सुबह से ही कई जिलों में देखने को मिल रहा है. मनीष कश्यप के समर्थक और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गया, बिहारशरीफ-बरबीघा रोड पर चक्का जाम किया गया. इसके अलावा शेखपुरा में भी NH-82 को जाम किया और टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण बिहारशरीफ से मोकामा जाने वाली सड़कों पर जाम लग गया है. समर्थक और कार्यकर्ता गाड़ियों के आवागमन को भी बंद कर दिया है. हालांकि एंबुलेंस, स्कूल बस, परीक्षार्थी जैसे अति आवश्यक वाहनों को इससे अलग रखा गया है.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा बिहार बंद
इधर ट्विटर पर बिहार बंद ट्रेंड कर रहा है. मनीष कश्यप के समर्थक टि्वटर पर मनीष के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि मनीष कश्यप को फंसाया जा रहा है. ट्विटर पर ट्वीट कर उसके समर्थक मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई की फर्जी खबर फैलाने का आरोप
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई संबंधी फर्जी खबर फैलाने का आरोप है. उन पर एफआईआर भी दर्ज है. एफआईआर दर्ज होने के बाद मनीष कश्यप गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया था. जिसके बाद से वो फरार चल रहे थे. हालांकि जब बिहार पुलिस की ईओडब्ल्यू की टीम मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्ती करने पहुंची थीं. जब यूट्यूबर ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया था. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप से पूछताछ भी की.


