Search

बिहार  : नदी में नाव पलटी, कई लोगों की डूब जाने से मौत

Patna : बिहार के कटिहार में रविवार को नदी में एक नाव के डूब जाने की खबर है. यहां मनिहारी प्रखंड के केवला घाट के पास एक नाव पलट जाने से कई लोगों की मौत हो गयी है. नाव को डूबते देख घाट के पास मौजूद लोग चिल्लाने लगे. इस बीच, लोगों की मदद के लिए नाव से कुछ लोग पहुंचे और पांच लोगों को बचाया, नाव में 15 से 16 लोग सवार थे, सभी लोग मजदूर और किसान बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार नाव में सवार होकर सभी मजदूर परवल की खेती के काम से दियारा जा रहे थे,  इस हादसे में 8 लोगों के लापता होने की भी खबर है. हादसे में दो बच्चियां भी लापता हैं.  इसके अलावा नाव में महिलाएं भी सवार थी. मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार  हादसे का शिकार एक किसान जो बच गया, उसने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार सवार थे, नाव में एक छेद भी था, जिससे नाव में पानी भर रहा था.

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी.  एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गयी है. प्रशासन द्वारा अभी तक मृतकों की संख्या के संबंध में जानकारी नहीं दी गयी है. याद करें  कि इससे पहले सितंबर में औरंगाबाद जिले में एक हादसा हुआ था. यहां जितिया पर्व पर दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत हो गयी थी.
Follow us on WhatsApp