Arrah : RJD विधायक किरण देवी और पूर्व RJD विधायक अरुण यादव के घर पर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने रेड मारी है. इसके अलावा दो अन्य जगहों पर भी ईडी की टीम तलाशी ले रही है. बालू ठेका में गड़बड़ी और लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम किरण देवी और अरुण यादव गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है.
VIDEO | Enforcement Directorate (ED) raids at RJD MLA Kiran Devi`s residence in Ara, #Bihar.">https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Bihar.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)">https://t.co/n147TvqRQz">https://t.co/n147TvqRQz)
Visuals of MLA Kiran Devi`s house.
pic.twitter.com/merAkqX0Bj">https://t.co/merAkqX0Bj">pic.twitter.com/merAkqX0Bj
— Press Trust of India (@PTI_News) February">https://twitter.com/PTI_News/status/1762318351487938726?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2024
बीते साल मई में सीबीआई ने भी की थी छापेमारी
बता दें कि सीबीआई ने 16 मई 2023 को किरण देवी और उनके पति अरूण यादव के पैतृक आवास अगिआंव (आरा) पहुंचकर तलाशी ली थी. इसी को लेकर सीबीआई की टीम जनवरी में भी किरण देवी के घर पहुंची थी और उनको नोटिस थमाया था. जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार यादव बालू के बड़े कारोबारी हैं. इसके जरिये उन्होंने पटना में काफी संपत्ति बनायी है. कहा जा रहा है कि अरूण यादव ने लालू परिवार को भी कई फ्लैट तोहफे में दिये हैं. इसी की जांच सीबीआई की टीम कर रही है.लालू परिवार के काफी करीबी हैं किरण देवी और अरूण यादव
किरण देवी संदेश विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं और उनके पति अरुण यादव की छवि एक बाहुबली के रूप में है. किरण देवी लालू यादव के करीबी विधायकों में एक मानी जाती हैं. अरुण यादव भी राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबी रहे हैं. उनका लालू परिवार से संबंध काफी अच्छा रहा है. अरुण यादव दो साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फंसे थे और उन्हें सरेंडर करना पड़ा था. हांलाकि साक्ष्य के आभाव की वजह से उन्हें कोर्ट ने राहत देकर बरी कर दिया था.
[wpse_comments_template]