Patna : बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं. पुलिस की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. नयी खबर है कि पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के कसेरा धर्म कांटा के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक कार पर सवार व्यक्ति अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु और सुनील गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. बता दें कि गोली लगने के बाद दोनों को घायलावस्था में एनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-19-december-2021/">सुबह
की न्यूज डायरी।19 दिसंबर।गुरुजी फिर बने JMM सुप्रीमो।JPSC अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च।सूबे में 42.2 फीसदी बच्चे कुपोषित।स्वर्ण मंदिर में पिटाई से युवक की मौत।समेत कई खबरें और वीडियो अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु वर्मा कुख्यात अपराधी रहा है
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु वर्मा कुख्यात अपराधी रहा है. उस पर कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि यह वारदात गैंग वार का नतीजा है. जानकारी के अनुसार अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु और सुनील गुप्ता दोनों कार से दिल्ली जाने के लिए शनिवार की शाम निकले थे. शाम को उनकी ट्रेन थी. जिस कार में दोनों मारे गये, वह सुनील गुप्ता की थी. कार सुनील चला रहा था. पीछे सुनील की पत्नी आभा निशा अपने बच्चे और एक रिश्तेदार के साथ बैठी थी.
इसे भी पढ़ें : स्वर्ण">https://lagatar.in/golden-temple-the-young-man-who-tried-to-lift-the-sword-of-the-court-sahib-was-beaten-to-death/">स्वर्ण
मंदिर : दरबार साहब की तलवार उठाने की कोशिश करने वाले युवक को पीट पीट कर मार डाला गाड़ी जाम के कारण रुकी, हमलावर ने गोलियां बरसा दी
खबर है कि घटना स्थल के पास गाड़ी जाम के कारण रुकी, इसी दौरान हमलावर ने गोलियां बरसा दी. सुनील की पत्नी, बच्चे और रिश्तेदार ने नीचे झुककर जान बचाई. घटना की चश्मदीद कार में बैठी आभा निशा ने बताया कि बाईपास पर जाम में हमारी कार फंस गयी थी. उसी समय अचानक बाइक पर आये एक आदमी ने अगली सीट पर बैठे अभिषेक वर्मा और कार चला रहे मेरे पति पर फायरिंग कर दी और जाम और भीड़ का फायदा उठाते हुए गोलियां चलाते हुए फरार हो गये. [wpse_comments_template]