Search

बिहार सरकार ने 15 अधिकारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस, जानें वजह...

  • 19 मई तक जवाब देने का निर्देश
  • सेवा इतिहास पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं करने का आरोप
Bihar :   बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने राज्य के 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सभी को जवाब देने के लिए 19 मई तक का समय दिया गया है. इन अधिकारियों पर सेवा इतिहास पोर्टल (Service History Portal) पर अपने डाटा के अपडेट में लापरवाही बरतने का आरोप है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया या अनुपस्थित रहे, तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जायेगी.  बार-बार निर्देश के बावजूद नहीं किया अपडेट सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कई बार निर्देश देने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने अपनी सेवा से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं की. यह न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि वरीय अधिकारियों के आदेश की भी अवहेलना है. अपडेशन कार्यक्रम में उपस्थिति होने का आदेश विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी 15 अधिकारी 19 मई को आयोजित अपडेशन कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट करें. बता दें कि यह पोर्टल बिहार प्रशासनिक सेवा (BPSC) के अधिकारियों के सेवा अभिलेखों के ऑनलाइन रख-रखाव के लिए विकसित किया गया है.
नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारी : 1. सुशील कुमार 2. मनोज कुमार 3. अखिलेश कुमार सिंह 4. वीरेंद्र कुमार 5. राकेश कुमार 6. राकेश कुमार झा 7. प्रमोद कुमार 8. गयन कुमार राम 9. सूरज कुमार सिन्हा 10. रेणु कुमारी 11. उत्तम कुमार 12. सुधीर कुमार 13. दुष्यंत कुमार 14. दीप शिखा 15. आरूप
 
Follow us on WhatsApp