Patna : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के तीसरे दिन यानी तीन फरवरी को राज्यभर में कुल 52 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. इनमें से 45 को कदाचार के आरोप में और सात परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा में बैठने के आरोप में निष्कासित किया गया है. कदाचार के आरोप में नालंदा में 7, जहानाबाद में 7, गोपालगंज में 5, नवादा में 5, सारण में 4, अरवल में 4, भोजपुर में 3, मधुबनी में 2, मधेपुरा में 2, रोहतास में 2, पूर्वी चंपारण में एक, समस्तीपुर में एक, औरंगाबाद में एक और सहरसा में एक परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़ा गया. बता दें कि परीक्षा के पहले दिन यानी एक फरवरी को 51 छात्र-छात्राओं को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. वहीं दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये थे.

1523 परीक्षा केंद्रों में 13 लाख से अधिक विद्यार्थी दे रहे परीक्षा
बता दें कि बिहार में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई है, जो 12 फरवरी तक चलेगी. राज्य के 1523 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हो रही है. जिसमें कुल 13 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. पहली पाली की परीक्षा साढ़े 9 से 12.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 तक होती है. पहले दिन पहली पाली में बॉयोलॉजी और फिलोसोफी और दूसरी पाली में साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों की इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई थी. वहीं दूसरे दिन पहली पाली में साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने मैथ्य और दूसरी पाली में आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों ने पॉलिटिकल साइंस व वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा दी थी. तीसरे दिन शनिवार को प्रथम पाली में फिजिक्स और दूसरी पाली में ज्योग्राफी और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा हुई थी.
[wpse_comments_template]